¡Sorpréndeme!

PM Modi की स्वदेश वापसी, Glasgow में भारतीयों ने दी खास विदाई | वनइंडिया हिंदी

2021-11-03 1,017 Dailymotion

Concluding his five-day visit to Italy and UK during which he attended the G20 Summit and COP26 meeting, Prime Minister Narendra Modi left for New Delhi on November 02. Prime Minister Narendra Modi met members of the Indian community before his departure for India. During the visit, the Prime Minister also held several bilateral meetings with his counterparts taking part in G20 and COP26 meetings.

अपने पांच दिन के विदेश दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi ) की आज स्वदेश वापसी हुई हैं. लेकिन ग्लासगो (Glasgow) से रवाना होने से पहले पीएम मोदी (PM Modi) को विदाई देने भारी संख्या में भारतीय पीएम के होटल के बाहर जुटे। प्रधानमंत्री ने लोगों के बीच जाकर उनका अभिवादन किया. पीएम मोदी ने बच्चों को भी स्नेह और अपना आशीर्वाद दिया। बच्चों को दुलार के साथ ऑटोग्राफ भी दिए.वहां रह रहे भारतीयों ने पीएम को काफी यादगार विदाई दी है.

#NarendraModi #Glasgow #IndianDiaspora